नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ पांच दिन से चल रहे अनशन को कपिल मिश्रा ने सोमवार को खत्म कर दिया है. बता दें कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर चंदे की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा मांगा था, इसके बाद वह बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.
खुलासे के बाद कपिल ने कहा, ‘अगर केजरीवाल की आंखों में शर्म बची है तो आज शाम तक इस्तीफा दें, नहीं तो मैं खुद उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए उन्हें तिहाड़ जेल के अंदर डालूंगा.’ ऐसा बोलने के बाद कपिल मिश्रा ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए, नारे लगाने के बाद वह अचानक से बेहोश हो गए. कपिल मिश्रा ने ‘अब तो ये स्पष्ट है, अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है’ के नारे भी लगाए.
बता दें कि कपिल मिश्रा ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह के विदेश दौरे का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग करते हुए अनशन पर बैठे हुए हैं. कपिल के अनशन को आज चौथा दिन है. कैबिनेट से निष्कासित किए जाने के बाद से उन्होंने ‘आप’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से मेरे सामने 2 करोड़ कैश लिए हैं.