नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी में हर कोई छात्र दाखिला पाने का बेसब्री से इंतजार करता है, अगर आप भी इस साल दाखिला लेने के लिए सोच रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है.
22 मई से डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 54 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है.
सामान्य एडमिशन शेड्यूल से ठीक दो सप्ताह पूर्व डीयू ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि 22 मई से छात्रल दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, डीयू में जिन कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा के जरिए दाखिले होने हैं, उनके छात्रों के लिए 31 मई को एंट्रेंस परीक्षा होगी. गौरतलब है कि
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, BA (Hons), बिजनेस इकोनॉमिक्स और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Financial investment analysis) कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम होंगे.