Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी विधानसभा में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का भारी हंगामा, सीएम का किया घेराव

यूपी विधानसभा में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का भारी हंगामा, सीएम का किया घेराव

आज से यूपी विधानसभा का पहला सत्र शुरु हो गया है. सत्र के पहले दिन प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का घेराव भी किया.

Advertisement
  • May 15, 2017 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : आज से यूपी विधानसभा का पहला सत्र शुरु हो गया है. सत्र के पहले दिन प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का घेराव भी किया. समाजवादी पार्टी के साथ ही बसपा व कांग्रेस के विधायक प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक पर भी कागज के टुकड़े फेंके गए हैं.
  
हंगामा करने वाले विधायक हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती-बैनर लिए हुए थे. इस दौरान सदन को संबोधित करने आए राज्यपाल पर कागज के गोले फैंके गए. खासकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का घेराव किया और प्रदेश में खराब होती कानून व्यवस्था के लिए जमकर नारेबाजी की. विपक्षी विधायक सदन में प्लेकार्ड लेकर आए थे. राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उनकी ओर कागज के गोले फेंके.
 
इससे पहले राज्यपाल राम नाईक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानभवन में पहुंचे. राष्ट्रगान के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई. 
 
बसपा छेड़ेगी कानून व्यवस्था का मुद्दा
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने बताया कि हम सदन में दलित उत्पीड़न और राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेंगे. 50 दिन में ही योगी सरकार का भविष्य नजर आने लगा है.
 
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज (सोमवार 15 मई) से पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई है. 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का आज पहला सत्र है. विधानसभा अध्यक्ष की अगुआई में15 से 22 मई तक के कार्यक्रम की मंजूरी दी गई है. इस बीच सदन की छह बैठकें होंगी.

 

Tags

Advertisement