नई दिल्ली : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जॉम्स (ICSE) की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित नहीं किया जाएगा. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से एक हफ्ते पहले सूचित करेगा.
बोर्ड की 10वीं की परीक्षा करीब 2050 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 10 मार्च से 21 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 1 लाख 76 हजार और 327 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं.
कैसे जाने अपना रिजल्ट
छात्र कुछ आसान से चरण फॉलो करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं.
– सबसे पहले छात्रों को cisce.org पर जाना होगा.
– उसके बाद ICSE Class 10th Results 2017 पर क्लिक करना होगा.
– रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर दर्ज करें.
– सब्मित बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.
एसएमएस से जाने रिजल्ट
एसएमएस से रिजल्ट जानने के लिए ICSE स्पेश यूनिक नंबर लिखकर उसे 9248082883 पर भेजना होगा.
पिछले साल 2016 में 1 लाख 68 हजार 591 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 92,900 छात्र और 75,691 छात्राएं थीं. पिछले साल का रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा था. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 98.93 और छात्रों का 98.13 रहा था. पिछले साल 6 मई को 12वीं के परीक्षा परिणाम के साथ ही 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था.
ICSE बोर्ड की स्थापना साल 1967 में हुई थी. जब से बोर्ड ऑफ एजुकेशन की स्थापना हुई है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड ही करवाता है.