Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज केजरीवाल के खिलाफ CBI के सामने सबूत पेश कर सकते हैं कपिल मिश्रा

आज केजरीवाल के खिलाफ CBI के सामने सबूत पेश कर सकते हैं कपिल मिश्रा

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं. संभावना है कि वे सीबीआई को ताजा खुलासे का सबूत पेश करेंगे.

Advertisement
  • May 15, 2017 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं. संभावना है कि वे सीबीआई को ताजा खुलासे का सबूत पेश करेंगे.
 
इससे पहले कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल ने चंदे के पैसे में करोड़ों का घपला किया है. उन्होंने कहा कि अब ये स्पष्ट है कि केजरीवाल भ्रष्ट है. तैश में आकर कपिल ने यहां तक कह दिया कि अगर केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका कॉलर पकड़कर जेल तक घसीटेंगे.
 
कपिल मिश्रा ने रविवार को आम आदमी पार्टी की वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया था और खुलासा करते-करते वह बेहोश हो गए थे, उन्हें आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, अभी उनकी हालत स्थिर है.
 
कपिल ने प्रोजेक्टर पर प्रजेंटेशन दिखाकर कहा कि चंदे में काफी गोलमाल किया गया है. चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग से चंदा छुपाया गया और ये सब कुछ केजरीवाल की जानकारी में हुआ.
 
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि 2013-14 में AAP को 45 करोड़ से ज्यादा चंदा मिला लेकिन वेबसाइट पर 20 करोड़ से भी कम दिखाया गया और इस तरह से 25 करोड़ का हेरफेर दिखाया गया.
 
हालांकि कपिल मिश्रा के खुलासे को आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि इसके पीछे बीजेपी की साजिश है और कपिल बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.

Tags

Advertisement