जाधव केस पर हेग में सुनवाई आज, 18 साल बाद ICJ में भारत और पाक आमने-सामने

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में करीब 18 साल बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. इस बार भारत ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की ओर से दी गई फांसी की सजा के विरोध में हेग में याचिका दायर की है.

Advertisement
जाधव केस पर हेग में सुनवाई आज, 18 साल बाद ICJ में भारत और पाक आमने-सामने

Admin

  • May 15, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में करीब 18 साल बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. इस बार भारत ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की ओर से दी गई फांसी की सजा के विरोध में हेग में याचिका दायर की है. 
 
जाधव केस से पहले 1999 में भारत ने पाकिस्तान नेवी के एक एयरक्राफ्ट को मार गिराया था. इस मामले को लेकर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट में गुहार लगाई थी. हालांकि कोर्ट ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया था. 
 
रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान यह दावा कर सकता है कि आईसीजे को इस मामले में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि जाधव की कथित गतिविधियां ‘शत्रुता’ और ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों’ के अंतर्गत आती हैं.
 
चीन कर सकता है वीटो पावर का इस्तेमाल
वहीं अगर कोर्ट भारत के पक्ष में फैसला सुनाता है तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों में से कोई एक अपना वीटो पावर का इस्तेमाल कर पाकिस्तान का पक्ष ले सकता है. ज्यादातर संभावना है कि चीन इस मामले में पाकिस्तान के पक्ष में अपना वीटो पावर इस्तेमाल कर सकता है. 
 
भारत ने 8 मई को आईसीजे में पिटीशन लगाकर जाधव के लिए इंसाफ मांगा था. भारत का कहना था कि पाकिस्तान में हमारे उच्चायोग ने जाधव से मुलाकात के लिए 16 बार काउंसल एक्सेस मांगा लेकिन हर बार इसे खारिज कर दिया गया था. यह अंतरराष्ट्रीय वियना ट्रीटी के खिलाफ है. नीदरलैंड के हेग में संयुक्त राष्ट्र के प्रधान न्यायिक अंग आईसीजे के पीस पैलेस के ग्रेट हॉल ऑफ जस्टिस में जन सुनवाई होगी.
 
बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य कोर्ट ने पिछले महीने जाधव को कथित तौर पर जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. इस मामले में आज सुनवाई होगी और इसका सीधा प्रसारण अदालत की वेबसाइट पर किया जाएगा. प्रसारण वेबटीवी डॉट यूएन डॉट ओआरजी पर भारतीय समय के अनुसार दिन के डेढ़ बजे से होगा.
 
इंडिया न्यूज़ की टीम हेग में मौजूद
ICJ में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के पल-पल की खबर के लिए इंडिया न्यूज की टीम भी हेग में मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट को कहेगा कि पाक की राष्ट्रीय स्थिरता संबंधित मामले पर इसका कोई अधिकार नहीं है.  
 

Tags

Advertisement