Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब आप ट्रेन में भी ले सकेंगे पसंदीदा फिल्म और सीरियल का मजा

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब आप ट्रेन में भी ले सकेंगे पसंदीदा फिल्म और सीरियल का मजा

अगर आपको रेलवे में सफर करना बोरिंग लगता है, तो अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि रेलवे अब आपके सफर को मनोरंजक और आनंददायक बनाने के लिए कमर कस चुकी है. रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों को मनोरंजन की सुविधाओँ को लैस करेगा, ताकि यात्री अपने पसंदीदा फिल्मों और सीरियल्स को देख सके.

Advertisement
  • May 14, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: अगर आपको रेलवे में सफर करना बोरिंग लगता है, तो अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि रेलवे अब आपके सफर को मनोरंजक और आनंददायक बनाने के लिए कमर कस चुकी है. रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों को मनोरंजन की सुविधाओँ को लैस करेगा, ताकि यात्री अपने पसंदीदा फिल्मों और सीरियल्स के मजे ले सकेंगे.

रेलवे की इस योजना के तहत यात्री अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर पॉपुलर फिल्में, टीवी धारावाहिक और सिटकॉम (परिस्थितियों के हिसाब से हास्य उत्पन्न करने वाला) कार्यक्रम देख सकेंगे. हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में भी दिखायी जाएंगी.
 
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल ये सुविधा राजधानी और शताब्दी समेद कुछ चुनिंगा ट्रेनों में ही शुरू की जाएगी. हालांकि, इसमें यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान करना भी पड़ सकता है. मगर जो इसकी डिमांड करेंगे, अतिरिक्त पैसे उन्हें ही देने होंगे. बताया जा रहा है कि इस सेवा को बाद में अन्य ट्रेनों और स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा.  
 
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों की यात्रा को आनंददायक बनाने के लिए ट्रेनों में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक, फिल्म, संगीत कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, जिससे रेलवे को आमदनी भी होगी. हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में भी दिखायी जाएंगी.
 
बता दें कि रेलवे इस सेवा को मांग के आधार पर उपलब्ध कराएगी. रेलवे की ये सेवा उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जो इसकी मांग करेंगे. हालांकि, पहले चरण में इस सेवा में सिर्फ चुनिंदा ट्रेन ही शामिल हैं. 
 

Tags

Advertisement