नई दिल्ली. सीमा पर बढ़े तनाव और उसके चलते दोनों ओर के कुछ लोगों के मारे जाने के बीच भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि बिना उकसावे के फायरिंग और सीमा पार आतंकवाद का ‘असरदार और ताकतवर ढंग से’ जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान की तरफ से दो दिनों में भारतीय क्षेत्रों में मोर्टार से गोलाबारी और ड्रोन गिराने के झूठे आरोपों से बढ़े तनाव के बीच भारत ने गुरुवार को पड़ोसी देश से कहा कि वो मामले को गंभीरता से ले.
सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में आई बढ़ोत्तरी
संघर्ष विराम उल्लंघन की इन घटनाओं से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बुधवार सुबह से अब तक भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और इस्लामाबाद में उनके भारतीय समकक्ष टीसीए राघवन ने हालात पर टिप्पणियां कीं. रूस में कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संपर्क की बहाली पर सहमति बनने के बाद ये घटनाएं हुई हैं.
गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने की समीक्षा
गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाए जाने के बाद जयशंकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बैठक में विदेश सचिव और डोभाल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारत ऐसे कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनसे सीमा पर शांति सुनिश्चित करने में मदद मिले. जयशंकर ने कहा कि इसे लेकर हालांकि कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पाकिस्तानी पक्ष की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई किसी फायरिंग का प्रभावशाली ढंग से और पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा. घुसपैठ और सीमा पार से आतंकवाद को लेकर भी हम पूरी चौकसी बरतेंगे.
भारत भी चाहता है शांति
यह पूछने पर कि उफा में जो तय हुआ था, उसके मुताबिक क्या पाकिस्तान के साथ आगे वार्ता होगी, जयशंकर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मेरा बयान एकदम स्पष्ट है . यदि सीमा पर शांति मजबूत करने का इरादा है और बैठक करनी है तो हम ऐसा करने पर सहमत हुए और इसके लिए प्रतिबद्ध है .’ उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यदि सीमा पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग होती है और घुसपैठ एवं सीमा पार आतंकवाद है तो स्वाभाविक तौर पर हालात अलग होंगे.
पाकिस्तान अड़ा है अपनी जिद पर
जयशंकर ने कहा कि बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की ओर से फायरिंग ‘गंभीर बात’ है इसलिए दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच कई दौर का विचार विमर्श चला. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से कल दो बार बात की और आज एक बार. ‘मैंने भी बासित से सीमा की स्थिति पर बात की है .’ उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह सीजफायर के उल्लंघन का दोष भारत पर डाल रहा है . स्थिति के समाधान की ओर से पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
एजेंसी
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…