Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दलितों की पिटाई पर लालू प्रसाद ने SP को लगाया फोन, पूछा कौन सी दफा लगाए हो जी

दलितों की पिटाई पर लालू प्रसाद ने SP को लगाया फोन, पूछा कौन सी दफा लगाए हो जी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के बक्सर के धनसोई थाने के फोन पर जमकर हड़काया. साथ ही उन्होंने एसपी को फोन कर थानेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दरअसल, दबंगों से प्रताड़ित बक्सर का एक दलित परिवार लालू से थानेदार की शिकायत करने पहुंचा था

Advertisement
  • May 14, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के बक्सर के धनसोई थाने के फोन पर जमकर हड़काया. साथ ही उन्होंने एसपी को फोन कर थानेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दरअसल, दबंगों से प्रताड़ित बक्सर का एक दलित परिवार लालू से थानेदार की शिकायत करने पहुंचा था. इसके बाद लालू ने पहले थानेदार को और फिर एसपी को फोन लगाकर खबर ली.
 
 
लालू ने कैमरे के सामने ही पहले बक्सर जिले के धनसोई थानाध्यक्ष को फोन कर कहा कि कौन सी धारा लगाए हो जी और फिर वहां के एसपी को फोन लगाया और उनको हड़काते हुए कहा कि उनके थानेदार की करतूत रिकॉर्ड हो गई है और ऐसे में थानेदार पर कार्रवाई जरूरी है. धंसोई गांव के मुशहर लोग पूरा बाले-बच्चे, महिला के साथ इंज्यूरी के साथ आया है, इन लोगों को बेरहमी से पीटा है इन लोगों का घर जलाया है औरत का हाथ खींच रहा था, बदमाशी करने के लिए. इन लोगों की पूरी संपत्ति भी जला दी गई. 
 
 
लालू ने कहा कि इन लोगों को परेशान करने वालों पर हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और इन लोगों को प्रोटेक्शन मिलना चाहिए. पता नहीं आपको बताया है कि नहीं सब हां, बात कर लीजिए आप लोगो को स्पॉट पर जाना चाहिए बहुत जरुरी है, शासन का मैसेज जाना चाहिए, आप लोग सब जाइए, हम भेज रहे हैं इन लोगों को आपके पास.
 
 
दरअलव लालू यादव के घर बक्सर के कुछ लोग शिकायत लेकर आए कि हमारे गांव के कुछ दबंगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और उनके घर जला दिए. लेकिन पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की. धंसोई के थानेदार ने मुशहर जाति के पीड़ित लोगों को धमकी दी मेरी शिकायक जिसके पास भी लेकर जाना जाओ. चाहे फिर वो नीतीश कुमार हो या लालू यादव, हमारे साथ गुप्तेश्वर पाण्डेय हैं. गुप्तेश्वर पाण्डेय बिहार पुलिस में एडीजी के पद पर तैनात हैं और बक्सर के ही रहने वाले हैं. थानेदार ने उल्टा पीडित लोगों पर मुकद्दमा किया.

Tags

Advertisement