दलित समुदाय के 50 लोगों ने छोड़ा हिंदू धर्म, योगी सरकार पर लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलित समुदाय के 50 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम को अपनाने का ऐलान किया है. इन लोगों का आरोप है कि जब से राज्य में योगी सरकार आई है हिंदू संगठन उन पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं. कभी हम लोगों को गौ-रक्षा के नाम पर तो कभी दलित होने के चलते हमे परेशान किया जा रहा है

Advertisement
दलित समुदाय के 50 लोगों ने छोड़ा हिंदू धर्म, योगी सरकार पर लगाए आरोप

Admin

  • May 14, 2017 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलित समुदाय के 50 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम को अपनाने का ऐलान किया है. इन लोगों का आरोप है कि जब से राज्य में योगी सरकार आई है हिंदू संगठन उन पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं. कभी हम लोगों को गौ-रक्षा के नाम पर तो कभी दलित होने के चलते हमे परेशान किया जा रहा है इसलिए हम इस्लाम अपनाने जा रहे हैं.
 
 
इस्लाम अपनाने जा रहे दलितों के आरोप के मुताबिक संभल और सहारनपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दलितों पर काफी अत्याचार किया है. इसके बाद इनका हिंदू धर्म और बीजेपी से मोहभंग हो गया है. जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, ये केवल एक-दो दिन के लिए नहीं बल्कि हर रोज किसी न किसी वजह से हमारे बच्चों को बीजेपी वाले पीट जाते हैं. 
 
 
दलित समुदाय से जुड़े इन लोगों ने अपने घर में रखीं देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी नदी में प्रवाहित कर दिया है. इन लोगों का कहना है कि इन्हें केंद्र की मोदी और योगी सरकार से हम लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन अब ये दोनों सरकारें दलित विरोधी हो गई हैं. इससे तो अच्छा है कि हम मुसलमान बन जाएं.
 
 
दलित समुदाय के इस बगावती तेवर की खबर पाकर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता इनको मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ये लोग हिंदू धर्म छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटे. इस दौरान लोगों ने बीजेपी की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रिय मुख्य संचालक लल्ला बाबू द्रविड़ ने सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला और वर्तमान सरकार को बाल्मीकि समाज के लोगो पर फायरिंग और हमला करने वाला करार दिया.

Tags

Advertisement