कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. एएनआई के मुताबिक, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ हंदवाड़ा के वारीपोर इलाके में हो जारी है. हालांकि, अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षबलों की तरफ से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बड़गाम इलाके में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इनका भी संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके में घेराबंदी की गई और फिर दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी.