नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अतीत को याद करते हुए इंदिरा गांधी को अब तक की सबसे स्वीकार्य प्रधानमंत्री बताया है. उन्होंने इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनके फैसले लेने की क्षमता को याद करते हुए यह बात कही.
शनिवार को 3 मूर्ति में इंदिरा के जीवन पर आधारित किताब ‘इंडिया’ज इंदिरा’ को लॉन्च किया गया, इस मौके पर ही राष्ट्रपति ने यह बात कही. कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा के फैसले लेने की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि साल 1978 में कांग्रेस का जब दूसरी बार विभाजन हुआ था, उसके बाद भी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की थी.
राष्ट्रपति ने कहा कि इंदिरा गांधी 20वीं सदी की सबसे उल्लेखनीय व्यक्तित्व वाली नेता थीं, वह भारत के लोगों के लिए आज भी सबसे ज्यादा स्वीकार्य प्रधानमंत्री हैं.
प्रणब मुखर्जी ने अतीत के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘कांग्रेस 1977 में हार गई थी, उस वक्त मैं एक जूनियर मंत्री था. इंदिरा गांधी ने उस वक्त मुझसे कहा कि हार से हतोत्साह मत हो, यह वक्त काम करने का है और उन्होंने कर दिखाया.’
इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.