नई दिल्ली: आज मदर्स डे है यानि मां का दिन. कहते हैं कि भगवान हमेशा हमारे साथ नहीं रह सकता इसलिए उन्होंने मां को धरती पर हमारे लिए भेज दिया.
मां के बिना जीवन की कल्पना करना भी काफी मुश्किल है. वैसे तो मां को खुशी देने के लिए हर दिन खास होता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और गिफ्ट के बारे में जिससे आप आज के दिन को मां के लिए और भी खास बना सकते हैं.
आज के दिन सबसे पहले सुबह उठ कर उनके विश जरूर करें. इसके बाद आप अपनी मां को ऐसा गिफ्ट दें जो उन्हें काफी पसंद आए. यह सरप्राइज गिफ्ट भी हो सकता है.
इसके अलावा आज का पूरा दिन अपनी मां के साथ बिताएं और उन्हें कहीं बाहर घूमने ले जाएं.
पुरानी यादें अधिकतर यादगार होती हैं इसलिए मदर्स डे के दिन मां को कुछ ऐसे गिफ्ट दें जो उनके बचपन या उनके पलों से जुड़ी हों. इनके आप कोई भी पुरानी तस्वीर फ्रेम करवाकर भी दे सकते हैं या पुरानी और खूबसूरत यादों से जुड़े कोई भी सामान.
कई मां पूरे दिन घर में किचन के कामों में ही लगी रहती हैं ऐसे में आज के दिन न सिर्फ किचन के कामों से बल्कि घर के सभी कामों से छुट्टी दे देनी चाहिए.
मदर्स डे पर छोटे बच्चे अपनी मां को अपने हाथों से बना कोई भी सामान जरूर गिफ्ट करें. इससे मां को काफी खुशी मिलेगी.
हम लोग आज मदर्स डे तो मनाते हैं लेकिन क्या कभी जानते हैं कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत कब से हुई. दरअसल, मदर्स डे की शुरुआत एना मेरी जार्विस ने की थी.
एना मेरी एक सोशल वर्कर थीं उन्होंने मदर्स डे के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. आखिरकार उनकी मेहनत और जुनून को देखते हुए 9 मई, 1914 को अमेरिका के 28वें राष्ट्रपति थॉमस वुडरो विल्सन ने इस प्रस्तावना पर अपने हस्ताक्षर कर दिए. जिसके बाद से मदर्स डे मई के महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है.