नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या के खिलाफ इंडिया गेट पर शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्ट की अगुवाई जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने किया. इस मार्च में दिल्ली के सभी तरह के लोग जुटे. लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर फयाज को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों में काफी गुस्सा देखा गया.
इस दौरान लोगों ने कहा कि जनता के बीच से निकला यह कैंडल देश का मूड दिखा रहा है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने फैयाज को एक समारोह से अगुवा कर हत्या कर दी थी. फैयाज के हत्या के पीछे हिज्बुल आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है.
राजपूताना राइफल्स के ऑफिसर, 23 साल के फैयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी. फैयाज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और वह कुलगाम में अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे.
फैयाज ने दिसबंर 2016 में आर्मी जॉइन की थी. फयाज 2 राजपूताना रायफल्स में तैनात थे और उन्होंने अपने रिश्तेदार की शादी के लिए छुट्टी ली थी. उन्हें 25 मई को अखनूर क्षेत्र में मौजूद अपने यूनिट में वापस जाना था, लेकिन उससे पहले ही आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी.