बरेली: मुस्लिम समाज में अब तक सुना गया था कि पति ने फोन पर, कभी खत में, कभी व्हाट्सऐप और फेसबुक पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर प्रताड़ित कर रहे हैं. इस बार यूपी के बरेली में एक बीवी ने ही अपने शौहर को तलाक दे दिया. मीरगंज इलाके में रहने वाली सुहाना पति की मारपीट से तंग आकर काफी वक्त से मायके में रह रही थी. सुहाना की शादी 2011 में हुई थी.
साल 2013 में बेटी होने का बाद पति ने मारपीट शुरू कर दी और घर से निकाल दिया. परेशान होकर सुहाना ने पति को ही तलाक भेज दिया. महिला का आरोप है कि उसका पति न तो उसे तलाक देना चाहता था और न ही उसे अपने साथ रखना चाहता था. महिला की शादी 2011 को मीरगंज में ही हुई थी. पति पेशे से ड्राइवर है और उसकी खेती की जमीन भी है.
महिला ने बताया कि अप्राकृतिक संबंध का विरोध करने पर उसे 22 जून को घर से निकाल दिया गया. शौहर ने न तो बेटी के लिए भरण-पोषण दिया और न इलाज के लिए पैसे दिया. महिला ने बताया कि बेटी होने से पहले ससुराल वाले देहज के लिए प्रताणित करते थे, उसके बेटा नहीं हुआ, उसके लिए परेशान करने लग गए.
अपने पति को दिए गए इस तलाक को मुस्लिम उलेमा भी सही मान रहे हैं. उलेमा इसे तलाक–ए-ताफवीज़ कह रहे हैं जिसका हक महिलाओं को निकाह के वक्त ही पति की ओर से दिया जाता है. बता दें, शरीयत मुस्लिम महिला को भी सशर्त तलाक का हक देती है, जिसे इस्लाम में तलाक-ए-तफवीज कहा गया है.