यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शिव साधना की है. शिव साधना की उस गोरखनाथ मंदिर से जहां से उनका राजनीतिक और आध्यात्मिक सफर शुरु हुआ. आप कहेंगे कि भला इसमें क्या खास है. खास इसमें ये है कि आज दिन शनिवार है और खुद योगी ने मंदिर में पुजारियों से शिव साधना की तैयारी करने को कहा.
नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शिव साधना की है. शिव साधना की उस गोरखनाथ मंदिर से जहां से उनका राजनीतिक और आध्यात्मिक सफर शुरु हुआ. आप कहेंगे कि भला इसमें क्या खास है. खास इसमें ये है कि आज दिन शनिवार है और खुद योगी ने मंदिर में पुजारियों से शिव साधना की तैयारी करने को कहा.
योगी आदित्यनाथ ने योगी गुरु शंकर के शिवलिंग की पिंडी को पहले जल स्नान कराया है.फिर शिव की पिंडी पर उन्होंने चंदन का लेप किया, भस्म चढ़ाया और फूलों की माला चढ़ाई.जिस नाथ संप्रदाय से योगी आदित्यनाथ आते हैं उसमें शिव की ही अराधना की जाती है.
हठयोग में शिव ही सर्वोपरि हैं और हठयोगी रोजाना अपने आराध्य शिव की ऐसे ही पूजा अर्चना करते हैं. शिव और उनके साधक योगी आदित्यनाथ की इस मुलाकात का गवाह बना गोरखनाथ मंदिर जहां से योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक और आध्यात्मिक सफर शुरु हुआ था.
शिव की पूजा अर्चना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे पहुंचे गुरु गोरखनाथ के मंदिर में. गुरु गोरखनाथ को शिव का अवतार माना जाता है और उनके ही नाम पर इस मंदिर और शहर का नाम गोरखपुर पड़ा है.हठयोग के सबसे बड़े प्रवर्तक और नाथ संप्रदाय के आदिगुरु माने जाने वाले गुरु गोरखनाथ के सामने योगी ने शीश नवाया है.