Advertisement

मुरादाबाद के मौलाना ने आजम खान के खिलाफ किया फतवा जारी

यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ मुरादाबाद के मौलाना मुहिब्बे अली नईमी ने फतवा जारी किया है. नईमी का कहना है कि यूनिवर्सिटी की सड़क के लिए आजम ने कब्रिस्तान तुड़वा दी थी. नईमी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि आजम ने वक्फ और गरीबों की संपत्तियों पर भी कब्जा किया है.

Advertisement
  • May 13, 2017 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद: यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ मुरादाबाद के मौलाना मुहिब्बे अली नईमी ने फतवा जारी किया है. नईमी का कहना है कि यूनिवर्सिटी की सड़क के लिए आजम ने कब्रिस्तान तुड़वा दी थी. नईमी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि आजम ने वक्फ और गरीबों की संपत्तियों पर भी कब्जा किया है. वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें और कब्जा की गई संपत्तियां वापस करें.
 
 
आजम के खिलाफ ये फतवा मुरादाबाद के मदरसा जामिया नईमिया अरबी यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किया गया है. नईमी का कहना है कि आजम ने रामपुर ने जौहर यूनिवर्सिटी को जाने वाले रास्ते के लिए मुसलमानों की कब्रिस्तान को नष्ट किया है और अपनी सरकार के दम पर कब्रों को तोड़कर उस पर सड़क बनवा दी.
 
 
नईमी ने कहा कि पुलिस के दम पर आजम ने मुसलमानों की जमीन को कम कीमत पर अपनी यूनिवर्सिटी के नाम दर्ज करवा दी. इसलिए उनके खिलाफ शरीयत का फतवा जारी लिया गया है. जिसमें इस तरह के इंसान को बेहद जालिम और गुनहगार बताया गया है. फतवा में उसके लिए हुक्म है की वो अल्लाह की बरागह में तौब करे और मुसलमानों से सार्वजनिक माफी मांगे. 
 
 
कल्बे जव्वाद ने भी लगाए थे आरोप
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. आजम खान पर उन्होंने वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जव्वाद के अनुसार सिर्फ एक शहर में वक्फ बोर्ड की जमीनों में करीब 400 करोड़ का घोटाला हुआ.
 
कल्बे जव्वाद ने कहा कि मेरठ में जो बहुत बड़े-बड़े औकाफ बिकवाए हैं उसके कागजात हमारे पास मौजूद हैं. इनकी यूनिवर्सिटी की सुन्नी वक्फ में हजारों फाइलें जला दी गई, उसकी सुनवाई नहीं हुई. हजारों वक्फ खत्म कर दिए गए, उनकी फाइलें जला दी गईं.  इसलिए हमारी मौजूद सरकार से मांग है कि वक्फ बोर्ड की जमीनों के घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए.

Tags

Advertisement