Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी का जनता दरबार: तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने लगाई गुहार

योगी का जनता दरबार: तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने लगाई गुहार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की तो जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनीं. सबसे खास बात यह रही कि आदित्यनाथ के जनता दरबार में मुस्लिम समाज की ऐसी कई महिलाएं भी पहुंची

Advertisement
  • May 13, 2017 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की तो जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनीं. सबसे खास बात यह रही कि आदित्यनाथ के जनता दरबार में मुस्लिम समाज की ऐसी कई महिलाएं भी पहुंची जो तीन तलाक की पीड़िता हैं और न्याय की गुहार लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आई थी.
 
 
 
लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक योगी के दरबार में तीन तलाक की पीड़ित महिलाएं भी बड़ी तादाद में आती हैं. गोरखपुर के जनता दरबार में एक ऐसी ही मजलूम महिला पहुंची. जिसके शौहर ने तीन तलाक कह कर उससे पिंड छुड़ा लिया है. इसके बाद शौहर और ससुरालवालों ने छोड़ दिया. इंसाफ की उम्मीद लेकर योगी के पास आई.
 
 
सीएम योगी ने गोरखनाथ पहुंचते ही अपने मंदिर के पुजारियों के सामने रुद्राभिषेक की इच्छा जताई. ऐसे में शनिवार की सुबह-सुबह महंत महाराज के लिए रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई और फिर योगी ने ध्यान मग्न होकर अपने आराध्य की विशेष पूजा की.
 
यूपी की सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तीसरी बार गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान योगी ने रुद्राभिषेक के अलावा मंदिर की गोशाला की गायों को गुड़ और चारा भी खिलाया. सीएम बनने के पहले हर रोज गायों को गुड़ और चारा खिलाना योगी की दिनचर्या में शामिल था लेकिन अब जबकि सीएम बनने के बाद वो लखनऊ में रहते हैं.
 
 
ऐसे में जब भी गोरखपुर आते हैं तो गायों को दुलार करने और गुड़ खिलाने से खुद को रोक नहीं पाते. सीएम से इंसाफ की आस लगाए आए लोगों की परेशानियां हजार थीं लेकिन इनमें से एक मां ऐसी भी थी. जो आरपीएफ में तैनात अपने गुमशुदा बेटे की तलाश में मारी-मारी फिर रही है. इस महिला का बेटा महेश कुमार गुप्ता वाराणसी से 17 मार्च 2016 से लापता है.
 
 
योगी ने गोरखपुर दौरे के आखिरी पड़ाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की. जहां, महाराजगंज के नौतनवां से निर्दलीय विधायक और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने पिछली बार की तरह इस बार भी हाजिरी लगाई तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने किया महिला IPS से बदसलूकी मामले में MLA राधामोहन को तलब

Tags

Advertisement