Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच इस जगह पर हर मिनट होता है धमाका

पाकिस्तान बॉर्डर पर छिप-छिपकर गोले बरसा रहा है. गांववालों को निशाना बना रहा है. तभी पाकिस्तान की तरफ से हैवी शैलिंग और मोर्टार दागने शुरू हो गए है. कैसे हमारे संवाददाता धमाकों के बीच से आप तक पाकिस्तान की करतूत पहुंचा रहे हैं.

Advertisement
  • May 13, 2017 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान बॉर्डर पर छिप-छिपकर गोले बरसा रहा है. गांववालों को निशाना बना रहा है. तभी पाकिस्तान की तरफ से हैवी शैलिंग और मोर्टार दागने शुरू हो गए है. कैसे हमारे संवाददाता धमाकों के बीच से आप तक पाकिस्तान की करतूत पहुंचा रहे हैं.
 
हमारे संवाददाता अजय जांड्याल अभी भी बॉर्डर के नौशेरा इलाके में हैं. और जबसे वो वहां मौजूद हैं, तबसे लगातार सीमा के उस पार से मोर्टार दागे जा रहे है. पाकिस्तान छिपकर गोली बरसा रहा है और हमारे लोग छिपकर जान बचा रहे हैं. सुन लो पाकिस्तान ये नहीं चलेगा.
 
ये हिन्दुस्तानी निहत्थे हैं इसलिए इनके पास छिपने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. तुम छिपकर वार कर रहे हो हम फिर तुम्हारे बिल में घुसकर मारेंगे. लोगों की इस दहशत का हिसाब लेंगे हमारे जवान. पाकिस्तान ये तस्वीर तो देख लो कैसे गांव वालों के साथ ये हिन्दुस्तानी महिला भी जान बचाकर बंकर में छिपने जा रही है.
 
पाकिस्तान, अब तक तुम ऐसे ही निहत्थे हिन्दुस्तानियों पर गोला बारुद बरसाते आ रहे हो अब वक्त आ गया. हिन्दुस्तान के जांबाज अब चीर देंगे. पाकिस्तान सुन लो चीर देंगे.
 
बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोग इसे जंग मान रहे हैं. लेकिन सुन लो पाकिस्तान ये जंग नहीं है. छिपकर भेड़िए की तरह वार करते हो. हम तुम्हारे घर में घूसेंगे. अब वक्त आ गया है जंग होना चाहिए अब जंग जरूरी है.

Tags

Advertisement