नई दिल्ली: सीमापार से हो रही लगातार फायरिंग के विरोध में राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे पैंथर्स पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हो गई. बाद में पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.
पार्टी ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान ने लगातार हो रही सीजफायर की वजह से कश्मीर के लोगों के जीवन को नरक बनाकर रख दिया है. साथ ही हमारे सैनिकों के शव के साथ भी अमानवीय व्यवहार कर रहा है. इससे न केवल राज्य की शांती भंग हो रही है, बल्कि हमारे सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.
पार्टी के नेताओं ने कहा कि पाक सैनिक हमारे भारतीय सैनिकों के सिर काट रहे हैं और मोदी सरकार इस पर पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पाकिस्तान भारत पर कभी भी हमला कर देता है लेकिन केंद्र कोई ठोस कदम नहीं उठाता. इसके कारण कहीं न कहीं केंद्र सरकार की विदेश नीति भी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि पिछले तीन सालों से पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन लगातार बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि आज सुबह नौशेरा में हुए सीजफायर उल्लंघन में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. सैन्य सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से भी पाकिस्तान को करारा जबाव दिया जा रहा है. इससे पहले 3 मई को भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने 3 मई को कश्मीर के मेंढर सेक्टर में फायरिंग की है. पाकिस्तान ने रात 2.30 बजे फायरिंग शुरू कर दी थी.