नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के अनशन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पैंतरा बताते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि वो किसी को भी सबूत नहीं देंगे, सिर्फ जांच एजेंसियों को ही सबूत सौंपेंगे. कपिल मिश्रा ने संजीव झा को पत्र लिखकर कहा है कि तुम अनशन करोगे ये सुनकर दुःख हुआ लेकिन मैं समझ सकता हूं, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो ?
कपिल ने संजीव से कहा- जैसे तुम केजरीवाल जी को लेकर मुग्ध हो, ऐसे ही मैं भी मुग्ध था…मेरी आंखें खुल गईं और भगवान ने चाहा तो कल तुम्हारी भी आंखें खुल जाएंगी. कपिल ने संजीव को लिखा आगे लिखा कि 2 करोड़ वाले मामले में मैं गवाह हूं. मेरे पास जो भी जानकारियां हैं वो मेरी ताकत है. जिसे मैं सार्वजनिक कर अपनी ताकत खत्म नहीं करूंगा.
कपिल ने संजीव से कहा कि तुम्हें मेरे कारण अनशन करना पड़ रहा है, उसके लिए माफ करना. एक दिन सच सबके सामने आएगा. पानी खूब पीना, अपना ध्यान रखना. कपिल ने कहा कि विदेशी यात्रा के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल ने विधायकों को मेरे खिलाफ ढाल बनाने की रणनीति बनाई. केवल एक विधायक तैयार हुए ?
कपिल के खिलाफ अनशन करने जा रहे संजीव झा को पुलिस ने गिरक्तार कर लिया है. संजीव झा अपने समर्थकों के साथ कपिल मिश्रा के घर पहुंचे थे. कपिल मिश्रा के घर पुलिस पहले से ही तैनात थी. वहां पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने संजीव झा को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस संजीव झा को लेकर सराय रोहिल्ला थाने ले गई है.
संजीव झा का कहना है कि आप के मुखिया केजरीवाल पर जो आरोप लगाये है, वो गलत है. झा का कहना है कि कपिल मिश्रा दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 5 मई को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद लेते हुए देखा था. ये गंभीर आरोप हैं. मैं चाहता हूं कि वो समय बताएं जब वो केजरीवाल के घर गए थे. उनका (कपिल मिश्रा) केजरीवाल के घर जाना सीसीटीवी पर जरूर कैद हुआ होगा.