Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के ट्राल में सेना के काफिले पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा के ट्राल में सेना के काफिले पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ट्राल में एक बार फिर से सेना पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला पुलवामा के ट्राल में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ है. हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और छानबीन की जा रही है. हालांकि अभी किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई खबरें नहीं हैं. वहीं आज सुबह भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और मंझाकोटे में सीजफायर का उल्लंघन किया गया.

Advertisement
  • May 13, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के ट्राल में एक बार फिर से सेना पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला पुलवामा के ट्राल में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ है. हमले के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और छानबीन की जा रही है. हालांकि अभी किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई खबरें नहीं हैं. वहीं आज सुबह भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और मंझाकोटे में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. 
 
आज सुबह नौशेरा में हुए सीजफायर उल्लंघन में दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. सैन्य सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से भी पाकिस्तान को करारा जबाव दिया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों देशों की ओर से भारी गोलाबारी जारी है.
 
आज सुबह शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज से मिलने के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी और जीओसी विक्टर फोर्ट के बीसी राजू शोपियां पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के परिवार का हालचाल जाना. सैन्य सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
 
बता दें कि इससे पहले 3 मई को भी पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया था. 3 मई को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में फायरिंग की है. पाकिस्तान ने रात 2.30 बजे फायरिंग शुरू कर दी थी.
 
वहीं आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पुलिसवालों पर हमला कर पांच रायफल्स लूट ली है. रिपोर्ट्स है कि आतंकियों ने जिला अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूटे हैं.

Tags

Advertisement