Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारी गोलाबारी में दो स्थानीय लोगों की मौत

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारी गोलाबारी में दो स्थानीय लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नौशेरा सेक्टर में इस समय दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है. इस हमले में दो स्थानीय नागरिकों के मारे जाने की खबरें आ रही है, जबकि एक स्थानीय नागरिक घायल है.

Advertisement
  • May 13, 2017 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नौशेरा सेक्टर में इस समय दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है. इस हमले में दो स्थानीय नागरिकों के मारे जाने और तीन की घायल होने की खबरें आ रही है.
 
वहीं इससे पहले 3 मई को भी पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया था. 3 मई को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में फायरिंग की है. पाकिस्तान ने रात 2.30 बजे फायरिंग शुरू कर दी थी.
 
वहीं आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पुलिसवालों पर हमला कर पांच रायफल्स लूट ली है. रिपोर्ट्स है कि आतंकियों ने जिला अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूटे हैं.
  
पाकिस्तान ने सोमवार को ही सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे, इतना ही नहीं पाकिस्तान ने दोनों शहीदों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.
 
कृष्णा घाटी में हुए हमले में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ जवान प्रेम सागर शहीद हो गए थे. दोनों ही जवानों को कल अंतिम श्रद्धांजलि दी गई और उनका अंतिम संस्कार किया गया.
  
बता दें कि मार्च में पाकिस्तान ने पुंछ में 4 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. पुंछ में 19 मार्च को भिम्बर गली एरिया में पाक की तरफ से गोलीबारी की गई थी. वहीं 13 मार्च को पाकिस्तान फौज ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार से गोलीबारी की थी. 12 मार्च को कृष्णा घाटी और चकन दे बाग सेक्टर में सीजफायर तोड़ा गया था.

Tags

Advertisement