Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चैंपियन्स ट्रॉफी में मिलेगा नया सुपरस्टार, जब विराटे के ये पांच सितारे लंदन में मचाएंगे धमाल

चैंपियन्स ट्रॉफी में मिलेगा नया सुपरस्टार, जब विराटे के ये पांच सितारे लंदन में मचाएंगे धमाल

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होगी. लंदन में जब मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा तो पूरा हिंदुस्तान एक सुपरस्टार के जन्म का इंतजार करेगा. कुछ नाम भी हैं, कुछ कारनामे भी हैं और कुछ आगाज भी है, जिनके दम पर हिंदुस्तानी क्रिकेट नए सितारे का इंतजार कर रहा है.

Advertisement
  • May 12, 2017 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होगी. लंदन में जब मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा तो पूरा हिंदुस्तान एक सुपरस्टार के जन्म का इंतजार करेगा. कुछ नाम भी हैं, कुछ कारनामे भी हैं और कुछ आगाज भी है, जिनके दम पर हिंदुस्तानी क्रिकेट नए सितारे का इंतजार कर रहा है.

अपने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का असर और गूंज लंदन तक पहुंच चुकी है. बल्ले का कमाल हो या फिर गेंद से धमाल. चीकू का पांच पांडवों का ये पांड्या हर फन में माहिर है. पांड्या की सबसे बड़ी ताकत है उनका टैम्प्रामेंट जो हर हालात में चैम्पियंस वाला है. इंग्लैंड की कंडीशंस में गेंद स्विंग होगी तो ऐसे में पांड्या नई गेंद भी संभालते नजर आ सकते हैं. इसलिए चैम्पियंस ट्रॉफी का चैम्पियन बनने के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक ही हैं.
 
हालात विपरीत हों और बूमराह के हाथ में गेंद हों तो जीत पक्की ही मानिए. स्लॉग ओवर्स में चतुराई से स्लोअर फेंकना हो या फिर पंजा तोड़ यॉर्कर, बूमराह ने जीत को मानो अपना गुलाम बना लिया है. इसी आईपीएल में बूमराह के कारनामों ने फैंस के दिल में उनकी जगह एक मैच विनर गेंदबाज के तौर पर स्थापित कर दिया है. इंग्लैंड में जब गेंद स्विंग होगी तो बूमराह और खतरनाक हो जाएंगे.
 
शमी का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में नया नहीं है लेकिन चोट की वजह से काफी दिन बाहर रहने के बाद जब समी ने आईपीएल में वापसी की तो दिख गया कि हिंदुस्तान का शेरदिल गेंदबाज़ लौट आया है. शमी की स्विंग और गेंद पर अद्भुत कंट्रोल एक बार फिर दिखी. टीम में दो और युवा चेहरे हैं, जो सुपरस्टार बनने को बेताब होगें. 
 
आस्ट्रेलिया में मनीष पांडेय ने शतक लगाकर और इंग्लैड के खिलाफ केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता था. विराट के पांच पांडव के लिए ये पहला चैंपियंस ट्राफी है और इस चैंपियन्स ट्रॉफी का सुपरस्टार इन में से कोई एक बनता नजर आए तो चौकिएगा मत, क्योंकि पांचो बड़े नाम बड़ा काम करने को बेताब है. 
वीडियो में पूरा शो देखें…

Tags

Advertisement