Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ई-कॉमर्स के जरिए सहकारी बाजार में सिक्का जमाने की तैयारी में इफको

ई-कॉमर्स के जरिए सहकारी बाजार में सिक्का जमाने की तैयारी में इफको

40 हजार से ज्यादा सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कंपनी इफको अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर सहकारी बाजार में पहुंच बनाने जा रही है. इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ डॉ यू एस अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि इफको ने 2020 तक प्रतिवर्ष 15 मिलियन टन फर्टिलाइजर को बाजार में लाने की महत्वकांक्षी योजना बनाई है.

Advertisement
  • May 12, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली:  40 हजार से ज्यादा सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कंपनी इफको अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर सहकारी बाजार में पहुंच बनाने जा रही है. इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ डॉ यू एस अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि इफको ने 2020 तक प्रतिवर्ष 15 मिलियन टन फर्टिलाइजर को बाजार में लाने की महत्वकांक्षी योजना बनाई है.
 
 
उन्होंने कहा कि iffcobazar.in. के जरिए हम एक बड़े सहकारी बाजार का निर्माण कर रहे हैं जिसमें 12 भाषाओं में जानकारी मिलेगी. डॉ अवस्थी ने ये भी कहा कि कृषि से जुड़े ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों के लिए ई- कॉमर्स अपनी तरह का पहला प्रयोग है. 
 
 
डॉ अवस्थी ने ये भी कहा कि इफको के 50 साल पूरे होने पर मैं किसानों की नब्ज समझने के लिए देशभर का दौरा कर रहा हूं. उन्होंने कहा ‘ तेजी से बदलते भारत को देखकर मुझे हैरानी होती है. आज युवाओं में कुछ कर दिखाने की आग है, वो साबित करना चाहते हैं कि वो भी बहुत कुछ कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि ये सबकुछ पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की वजह से हुआ है जिसके जरिए आज 97 फीसदी लोग मोबाइल से जुड़े हुए हैं. 
 
 
पीएम मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इफको द्वारा शुरू किए गए इफको युवा का जिक्र करते हुए डॉ अवस्थी ने कहा कि इसके जरिए आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं और उसी के अनुसार आपको ऑनलाइन ही बताया जाता है कि आप कौन सा काम बेहतर ढ़ंग से कर सकते हैं और इसके लिए ट्रेनिंग भी ऑनलाइन ही दी जाती है. 

Tags

Advertisement