नई दिल्ली: यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे के ढीले कल-पुर्जे को टाइट करने में लगे हैं. वो हर विभाग की कमियों को दुरुस्त कर रहे हैं. इंडिया न्यूज़ भी लगातार उन तस्वीरों को सामने ला रहा है, जिसे संवारने की जरूरत है. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में आज हम पश्चिमी यूपी के सरकारी स्कूलों का हाल दिखाएंगे, आप यहां के टीचरों का ज्ञान सुनेंगे तो सिर पीट लेंगे.
ये सबके सब यूपी के सरकारी स्कूल के टीचर हैं. ऐसे ही सवालों के जवाब टटोलते हमारे संवाददाता बुलंदशहर में हसनपुर के मिडिल स्कूल में पहुंचे. छठी क्लास में मैडम गणित पढ़ा रही थीं. हमने मैडम से सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल पूछे.
मैडम का परिचय जानने के बाद हमने उनसे सामान्य ज्ञान के छोटे-मोटे सवाल पूछे तो वो सकपका गईं. बुलंदशहर के हसनपुर में सरकारी स्कूलों का रियलिटी चेक करते हम एक और स्कूल में पहुंचे. यहां भी सबसे टीचरों की कमी वाली तस्वीर दिखी.
एक टीचर पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों को एक क्लासरूम में पढ़ा रही हैं. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड के दौरान हम लगातार देख रहे हैं कि यूपी के सरकारी स्कूलों में कई खामियां हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाता है.
टीचरों के ज्ञान की कमी. आगे हमने इनसे इनके विषय नाम लिखने को कहा तो करीब 5 मिनट तक ये बहाने बनाती रहीं. इसके बाद हमने दूसरी मैडम का रुख किया. आप कौन सा subject पढ़ाती हैं ? उर्दू पढ़ाती हूं मैं, उसके अलावा English पढ़ाती हूं आप ही लिख दीजिए Science and Technology? खैर ये मैड ब्लैकबोर्ड तक तो आईं लेकिन टेस्ट में फेल हो गईं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)