नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेद मंत्री करण सिंह का निधन हो गया है. कर्ण सिंह गुरुवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.
खबर के अनुसार करण सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी स्वस्थ चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें 19 अप्रैल को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें एम्स के आईसीयू में रखा गया था. जिसके बाद कर्ण सिंह ने देर रात करीब तीन बजे दुनिया से अलविदा कह दिया.
करण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे कुल्लू में किया जाएगा. बता दें कि करण सिंह को 2015 में ही वीरभद्र सरकार में आयुर्वेद मंत्री बनाया गया था. इससे पहले करण सिंह 1998 में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं.