चंडीगढ़. आठ लाख की घड़ी और चालीस हजार के जूते पहनने वाले केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह विधानसभा से लिया लोन नहीं चुका पाए हैं. सूचना के अधिकार से हुए खुलासे में जानकारी मिली है कि वीरेंद्र पर तकरीबन 12 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया था जिसके बाद उन पर बैंक का अबतक […]
चंडीगढ़. आठ लाख की घड़ी और चालीस हजार के जूते पहनने वाले केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह विधानसभा से लिया लोन नहीं चुका पाए हैं. सूचना के अधिकार से हुए खुलासे में जानकारी मिली है कि वीरेंद्र पर तकरीबन 12 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया था जिसके बाद उन पर बैंक का अबतक 15 लाख 33065 रुपए बकाया बाकि है.
यही नहीं उन्होंने कार पर भी करीबन 10 लाख का लोन लिया था और इसमें भी उनपर आठ लाख 90 हजार रुपए का बकाया है ये खुलासा RTI के जरिये हुआ है. वीरेंद्र उचाना से विधायक भी हैं. इससे पहले वीरेंद्र ने अमरोहा के गजरौला में किसान सम्मलेन को सम्बोधित करने पहुंचे
वीरेंद्र ने कहा था कि, ‘मैं आठ लाख की घड़ी और चालीस हजार के जूते पहनता हूं. मोदी जी दस लाख का सूट पहनते है तो इसमें बुराई क्या है?