Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 8 लाख की घड़ी पहनने वाले मोदी के मंत्री ने नहीं चुकाया कर्ज

8 लाख की घड़ी पहनने वाले मोदी के मंत्री ने नहीं चुकाया कर्ज

चंडीगढ़. आठ लाख की घड़ी और चालीस हजार के जूते पहनने वाले केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह विधानसभा से लिया लोन नहीं चुका पाए हैं. सूचना के अधिकार से हुए खुलासे में जानकारी मिली है कि वीरेंद्र पर तकरीबन 12 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया था जिसके बाद उन पर बैंक का अबतक […]

Advertisement
  • July 16, 2015 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. आठ लाख की घड़ी और चालीस हजार के जूते पहनने वाले केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह विधानसभा से लिया लोन नहीं चुका पाए हैं. सूचना के अधिकार से हुए खुलासे में जानकारी मिली है कि वीरेंद्र पर तकरीबन 12 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया था जिसके बाद उन पर बैंक का अबतक 15 लाख 33065 रुपए बकाया बाकि है.

यही नहीं उन्होंने कार पर भी करीबन 10 लाख का लोन लिया था और इसमें भी उनपर आठ लाख 90 हजार रुपए का बकाया है ये खुलासा RTI  के जरिये हुआ है. वीरेंद्र उचाना से विधायक भी हैं. इससे पहले वीरेंद्र ने अमरोहा के गजरौला में किसान सम्मलेन को सम्बोधित करने पहुंचे

वीरेंद्र ने कहा था कि, ‘मैं आठ लाख की घड़ी और चालीस हजार के जूते पहनता हूं. मोदी जी दस लाख का सूट पहनते है तो इसमें बुराई क्या है?

Tags

Advertisement