EVM विवाद पर आज चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली विधानसभा में एक दिन की विशेष कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन से छेड़छाड़ कर दिखाने के बाद यह विवाद और भी बढ़ गया है.

Advertisement
EVM विवाद पर आज चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Admin

  • May 12, 2017 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली विधानसभा में एक दिन की विशेष कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन से छेड़छाड़ कर दिखाने के बाद यह विवाद और भी बढ़ गया है.
 
लगातार बढ़ते विवाद को ध्यान में रखते हुए आज चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. हालांकि आयोग ने भारद्वाज के दावों को खारिज कर दिया है, लेकिन वह अभी भी अपने दावे पर डटे हुए हैं. 
 
आज हो रही सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी
 
– EVM के साथ VVPAT को जोड़कर मतदान में पारदर्शिता बढ़ाने का प्रस्ताव
– चुनाव में रिश्वतखोरी को सजा वाले अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव
– चुनाव में रिश्वतखोरी का दोषी पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द करने का प्रस्ताव
– मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीदने के मामले में नया कानून बनाने का प्रस्ताव
– राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में और ज्यादा पारदर्शिता का प्रस्ताव
 
बता दें कि गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को बंद कराने की मांग को लेकर चुनाव आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गोपाल राय ने किया. कार्यकर्ताओं ने आयोग के सामने ईवीएम में गड़बड़ी और वोटों की चोरी को लेकर नारेबाजी की, साथ ही लोकतंत्र की हत्या बंद करो जैसे नारे भी लगाए गए थे.

Tags

Advertisement