नई दिल्ली: केंद्र सरकार अर्धसैनिक बल के जवानों की शहादत पर 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने पर विचार कर रही है. इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अर्धसैनिक बल के जवानों की शहादत पर केंद्रीय सहायता के तौर पर 1 करोड़ रुपए उनके परिवार को देने पर विचार कर रही है.
गृहमंत्री ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से जवानों की समस्याओं के हल के लिए डेवलप किए गए दो मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत के अवसर पर ये जानकारी दी. गृहमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के जीवन में परेशानियां हैं, उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ तकनीकी सहायता से कम से कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों में चल रही व्यवस्था में सिपाहियों का प्रमोशन नहीं हुआ था, लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही 34 हजार जवानों को प्रोन्नत किया गया. गृहमंत्री ने कहा कि सैन्य अभियान में घायल हुए जवानों के इलाज खर्च के लिए भी सरकार फैसला लेगी.
जवानों के अस्पताल में भर्ती रहने तक के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करती है लेकिन अब इसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. सरकार घायल जवानों के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूरी तरह से ठीक होने के इलाज में आने वाले खर्च सरकार द्वारा उठाने पर विचार किया जा रहा है.