श्रीनगर: लेफ्टिनेंट उमर फयाज को अगवा कर हत्या करने वाले आतंकियों की पहचान हो गई है. इस घटना को 6 आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया जो लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे. सेना के सूत्रों के मुताबिक इनकी पहचान कर ली गई और और इन्हें ढूढ़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इससे पहले आज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोर्पियां में इनसेस राइफल के दो खाली खोके मौका-ए-वारदात वाली जगह से बरामद किए, माना जा रहा है कि इसी राइफल से उमर फयाज की हत्या की गई. कश्मीर पुलिस के आईजी एस जे एम गिलानी ने कहा कि पिछले दिनों दो जगहों पर हथियार छीनने की घटना हुई है और हमें शक है कि इस घटना में इन्हीं में से किसी हथियार का इस्तेमाल किया गया.
गौरतलब है कि मंगलवार को लेफ्टिनेंट फयाज पहली बार छुट्टी पर अपने चाचा की बेटी की शादी में शरीक हुए थे जहां से आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया और फिर बुधवार सुबह उनकी लाश बरामद की गई.