नई दिल्ली: केंद्र सरकार टोल टैक्स में जल्द ही नए बदलाव कर सकती है. इसके मुताबिक आपकी गाड़ी जितनी किमी चलेगी उसके हिसाब से टोल टैक्स देना होगा. मतलब अब किलो मीटर के हिसाब से टोल पर टैक्स वसूले जाएंगे. जबकि फिलहाल टोल टैक्स के लिए पहले से निर्धारित राशि देनी होती है. यह जानकारी रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने एक प्रोग्राम में दी.
उन्होंने कहा टोल टैक्स को लेकर मंत्रालय नए सिरे से काम कर रही है. जल्द ही पुरानी पॉलिसी में बदलाव किए जाएंगे. गडकरी ने कहा कि उनके पास सुझाव आया है कि पूरे देश में सभी नेशनल हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स प्रति किमी के हिसाब से वसूला जाए. जिसक पर विचार किया जा रहा है. मंत्रालय के एक अफसर के अनुसार सबसे पहले अगस्त में शुरू हो रहे ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेस-वे पर नई पॉलिसी के मुताबिक, टोल टैक्स वसूले जाने की संभावना है.
अभी ये है नियम
पूरे देश में नेशनल हाइवे पर करीब 60 किलोमीटर पर टोल प्लाजा बनाया जाता है. जिसमें हर साल टोल कंपनियों की मांग पर टैक्स बढ़ाया जाता है. यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को एक निर्धारित राशि टैक्स के रूप में देने पड़ती है, चाहे वो गाड़ी कितनी भी ज्यादा या कम दूरी से क्यों न आई हो. इसी को लेकर अक्सर टोल प्लाजा पर विवाद होता रहा रहता है.
इनको मिलेगा ज्यादा फायदा
केंद्र सरकार टोल टैक्स पर किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूले जाने की व्यवस्था अगर शुरू होती है तो इससे सबसे ज्यादा फायदा आसपास के नागरिकों को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस नियम के लागू होने के बाद उनको काफी कम टैक्स देना पड़ेगा. उनका विरोध भी खत्म हो सकता है.