Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राहत मांगी

जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राहत मांगी

कोर्ट की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली 6 महीने की सजा के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले में रिहायत बरतने की अपील की है.

Advertisement
  • May 11, 2017 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कोर्ट की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली 6 महीने की सजा के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले में रिहायत बरतने की अपील की है.
 
जस्टिस कर्णन की अपील पर चीफ जस्टिस जे एस खेहर की अध्यक्षा में पांच जजों की बेंच ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है. जस्टिस कर्णन की तरफ से उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट के सामने जस्टिस कर्णन के हस्ताक्षर वाली याचिका दायर की. चीफ जस्टिस ने जब पूछा कि जस्टिस कर्णन कहां हैं तो उनके वकील ने कहा कि वो चेन्नई में हैं. जस्टिस कर्णन के वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि 12 वकीलों ने उनका केस लड़ने से मना कर दिया. 
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की खंडपीठ ने 9 मई को सुनवाई के दौरान जस्टिस कर्णन को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया था और पश्चिम बंगाल पुलिस को आदेश दिया था कि वो तुरंत जस्टिस कर्णन को हिरासत में लें.
 
कोर्ट के ऑर्डर के बाद जस्टिस कर्णन पश्चिम बंगाल से निकलकर चेन्नई चले गए. चिन्नई पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.   

Tags

Advertisement