नई दिल्ली: एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी किया है जिसके मुताबिक 1 जून 2017 से एटीएम द्वारा की गई हर निकासी पर चार्ज लगेगा, लेकिन इस सर्कुलर में में ज्यादा स्पष्टता नहीं है क्योंकि इसमें फ्री एटीएम निकासी के बारे में भी कहा गया है.
ऐसे में इस दुविधा को दूर करते हुए एसबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सर्कुलर में जैसा लिखा गया है कि हर एटीएम ट्राजेक्शन पर चार्ज लगेगा, ऐसा नहीं है, उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एसबीआई के मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है.
ग्राहकों को सर्कुलर से हो रही दुविधा को देखते हुए बैंक जल्द ही नया सर्कुलर जारी करेगा. बताया जा रहा है कि आज शाम तक नया सर्कुलर जारी होगा जिसके मुताबिक एटीएम से निकासी पर कोई अतिरिक्त सर्विस चार्ज और निकासी पर पहले वाली नियमावली ही लागू रहेगी.