AAP का लोकतंत्र बचाव अभियान आज से शुरू, चुनाव आयोग के सामने EVM को लेकर प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा में आप विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो पेश करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
AAP का लोकतंत्र बचाव अभियान आज से शुरू, चुनाव आयोग के सामने EVM को लेकर प्रदर्शन

Admin

  • May 11, 2017 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आप विधायक सौरभ भारद्वाज की ओर से ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो पेश करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. 
 
पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों ने आज सुबह 11 बजे दिल्ली में अशोक रोड स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया, इसी के साथ ही पार्टी ने आज से लोकतंत्र बचाओ अभियान शुरू कर दिया है.
 
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गोपाल राय ने किया. कार्यकर्ताओं ने आयोग के सामने ईवीएम में गड़बड़ी और वोटों की चोरी को लेकर नारेबाजी की, साथ ही लोकतंत्र की हत्या बंद करो जैसे नारे भी लगाए गए.
 
प्रदर्शन के बाद गोपाल राय आयोग को ज्ञापन देंगे. इसमें भविष्य में हर चुनाव वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन से करवाने की मांग शामिल है, साथ ही चुनाव के बाद 25 फीसदी वीवीपैट की गिनती की मांग भी शामिल है.
 
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की एक दिन की कार्यवाही के दौरान पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम से वोटिंग की पूरी प्रक्रिया को करके दिखाया. उन्होंने तीन बार मशीन से पर पार्टी को दो दो वोट दिए, पहले दो बार में रिजल्ट बिलकुल ठीक आए लेकिन तीसरी बार में रिजल्ट वो नहीं आए जिसे वोट किया गया था. 

Tags

Advertisement