Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत में अब सुधार आ रहा है. अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement
  • May 11, 2017 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत में अब सुधार आ रहा है. अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. 
 
डॉक्टर्स का कहना है कि सोनिया गांधी अब ठीक हो रही हैं और उन्हें एक या दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
 
सोनिया गांधी 7 मई से दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती है. उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराया गया था. 
 
बात दें कि इसी मार्च में भी सोनिया गांधी इलाज के सिलसिले में विदेश गईं थीं. जिसके बाद उनसे मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी विदेश गए थे. सोनिया गांधी विदेश से इलाज करवाकर 24 मार्च को भारत लौटी. हालांकि इस पर पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया था. 
 
मार्च में भी थीं अस्वस्थ्य
सोनिया गांधी अस्वस्थ्य होने के कारण मार्च में हुए पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार भी नहीं किया था. वोटिंग और काउंटिंग के दिन भी वो बाहर ही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी पिछले साल अगस्त में वाराणसी में एख रोड के दौरान बीमार पड़ गई थीं, जिसके बाद से उनकी पार्टी में सक्रियता कम हो गई है.
 

Tags

Advertisement