Advertisement

सलाखें : नक्सलियों को ‘डसेंगे’ 2000 किंग कोबरा !

कोबरा से ज्यादा जहरीले और दुश्मन को खत्म करने में माहिर. अब ऐसे ही जांबाज कमांडो नक्सलियों से लोहा लेंगे. केंद्र सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ सुकमा में 2000 कोबरा कमांडो तैनात करने का फैसला किया है, जो 25 जवानों की शहादत का ना केवल इंतकाम लेंगे, बल्कि इस क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया भी करेंगे.

Advertisement
  • May 11, 2017 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कोबरा से ज्यादा जहरीले और दुश्मन को खत्म करने में माहिर. अब ऐसे ही जांबाज कमांडो नक्सलियों से लोहा लेंगे. केंद्र सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ सुकमा में 2000 कोबरा कमांडो तैनात करने का फैसला किया है, जो 25 जवानों की शहादत का ना केवल इंतकाम लेंगे, बल्कि इस क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया भी करेंगे.
 
दुनिया के इस कोबरा से ज्यादा जहरीले हैं ये कोबरा. दुश्मन को डसते हैं, तो वो पानी तक नहीं मांगता. जिस किसी दुश्मन पर इनकी नजर पड़ी समझो वो खत्म हो गया. इनका जिस्म फौलादी है और ताकत के मामले में बेजोड़ हैं. इन्हीं फौलादी कमांडो को अब केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ मैदान में उतराने की तैयारी कर चुकी है.
 
कोबरा कमांडो का सामना ऐसे दुश्मनों से है जो हमेशा धोखे से और छिपकर वार करते हैं. लिहाजा इन कमांडो को गुरिल्ला वार की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि दुश्मन की साजिश को ना केवल समझ सकें बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दे सकें. 12 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार होते हैं कोबरा कमांडो.
 
(वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement