नई दिल्ली : पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है, आज उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझ पर हमला करने वाला शख्स मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है.
इसी के साथ कपिल मिश्रा ने लेन-देन के मामले पर केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेताओँ के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर अचानक से अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया था.बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने हमला किया है, वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.
अंकित भारद्वाज नाम के इस शख्स ने कपिल मिश्रा को लात-घूसों से मारा है. कपिल के समर्थकों ने उसे पकड़कर पहले बुरी तरह पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक ने हमला क्यों किया अभी ये साफ नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि वो केजरीवाल पर लगाए कपिल के आरोपों से नाराज था. इसी के चलते उसने हमला किया.
आज कपिल मिश्रा 12 बजे टैंकर घोटाले में एंटी करप्शन ब्रांच में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए जाएंगे. उन्होंने इस मामले में केजरीवाल और उनके करीबियों के शामिल होने का आरोप लगाया है.
आज दूसरे दिन भी कपिल मिश्रा का अनशन जारी रहेगा, उनका कहना है कि जब तक पांच नेताओं की विदेश यात्रा के ब्यौरे नहीं दिए जाते तब तक अनशन पर रहूंगा. कपिल मिश्रा ने आप पार्टी के नेताओं द्वारा फंड का दुरुपयोग कर विदेशी दौरा करने की बात कही थी.
इस मामले में कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन ब्रांच को इस मामले की जांच करने के आदेश देते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने की मांग की थी.