जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, 1 महिला की मौत

पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन काफी बढ़ गया है. बुधवार देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमापार से फायरिंग हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, 1 महिला की मौत

Admin

  • May 11, 2017 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नौशेरा : पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन काफी बढ़ गया है. बुधवार देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमापार से फायरिंग हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. 
 
फायरिंग में एक के घायल होने की भी खबर है. नौशेरा सेक्टर में अभी भी सीमापार से फायरिंग जारी है. बता दें कि इससे पहले शोपियां जिले में आतंकी हमले में एक युवा कश्मीरी सैन्य अधिकारी शहीद हो गया था. शहीद का शव बुधवार को मिला, उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
 
सैन्य अधिकारी एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था, जहां आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया था. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह कहा गया था कि युवा सैन्य अधिकारी उमर फैयाज को आतंकियों ने अगवा कर लिया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी.
 
इससे पहले कुलगाम जिले में हुए आतंकी हमले में 2 पुलिस जवान शहीद हो गए थे और साथ में 2 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी. यह हमला मीर बाजार इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने किया था.
 
 
बता दें कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए 1 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर हमले में शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.

Tags

Advertisement