Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी ने किया महिला IPS से बदसलूकी मामले में MLA राधामोहन को तलब

CM योगी ने किया महिला IPS से बदसलूकी मामले में MLA राधामोहन को तलब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IPS चारू निगम से बदसलूकी करने के मामले में बीजेपी विधायक राधामोहन अग्रवाल को तलब किया है. योगी ने राधा मोहन अग्रवाल को गुरुवार शाम 4 बजे लखनऊ बुलाया है. दरअसल, विधायक ने IPS को फटकार लगाई थी

Advertisement
  • May 10, 2017 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IPS चारू निगम से बदसलूकी करने के मामले में बीजेपी विधायक राधामोहन अग्रवाल को तलब किया है. योगी ने राधा मोहन अग्रवाल को गुरुवार शाम 4 बजे लखनऊ बुलाया है. दरअसल, विधायक ने IPS को फटकार लगाई थी, जिसके बाद उनके आंसू निकल आए थे. IPS चारू निगम से बदसलूकी के आरोपी बीजेपी MLA गोरखपुर के टाउनहॉल में शराबबंदी को लेकर धरने पर बैठ गए.
 
क्या कहा था राधा मोहन ने ?
धरने पर बैठीं महिलाओं के साथ चारू की झड़प हो जाने के बाद मौके पर राधा मोहन बात सुनने की बजाए सीधे चारू निगम पर बरस पड़े और उन महिलाओं के सामने इतना फटकारा कि वह रोने लगीं. राधा मोहन ने चारू को डांटते हुए कहा मुझे ये सब मत बताओ, चुप रहो तुम. मैंने बताया न कि बर्दाश्त के बाहर मत जाओ. मैं आपसे बात नहीं करुंगा जाओ यहां से. आज बुलाओ इनके अधिकारी को. 
 
 
बदसलूकी के बाद चारू निगम ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल चारू ने फेसबुक पेज पर एक शायरी पोस्ट की. इसके साथ ही आईपीएस ने मामले में सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने इस शायरी के साथ लिखा है कि कि मुझे कमजोर पड़ने की ट्रेनिंग नहीं मिली है लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन गई थी कि आंसू निकल पड़े.
 
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल कुछ महिलाएं कच्ची शराब की सप्लाई बंद करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर रही थीं. जब सीओ चारू निगम ने सड़क खाली कराने की कोशिश की तो महिलाएं उग्र हो गईं और पुलिस पर पत्थर फेंकने लगीं. जवाब में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में सीओ चारु निगम को भी हल्की चोटें आईं.

Tags

Advertisement