नई दिल्ली: भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे एक और नई सौगात लेकर आया है. अब रेलवे की नई सुविधा के तहत यात्री घर बैठे रेल की टिकट मंगवा सकते हैं और टिकट का भुगतान ‘कैश ऑन डिलीवरी’ के माध्यम से कर सकते हैं.
रेलवे की इस नई सुविधा के कारण अब यात्री घर बैठे ऑनलाइन बिना पैसा खर्च किए ही टिकट बुक करा सकते हैं. इसके बाद टिकट उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा. जिसके बाद ही यात्री को टिकट की राशि का भुगतान करना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने इस सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत 600 शहरों में ‘पे ऑन डिलीवरी’ नामक यह सुविधा शुरू की गई है. रेलवे की इस सुविधा के लिए यात्री को चार्ज भी चुकाना होगा.
घर भेजा जाएगा टिकट
आईआरसीटीसी के अधिकारी के मुताबिक ये सुविधा उन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जो ऑनलाइन टिकट तो बुक कराना चाहते हैं लेकिन ऑनलाइन भुगतान करने से कतराते हैं. ऐसे लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए टिकट उनके घर पर ही भेजा जाएगा. इसके बाद वहीं यात्री से टिकट की राशि नकद में वसूल कर ली जाएगी.
ऐसे करें इस्तेमाल
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यात्री को एक बार अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कभी भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप से पे ऑन डिलीवरी सर्विस का इस्तेमाल कर टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है. इसके अलावा यात्री को कम से कम 5 दिन पहले ही ऐसी टिकट बुक कराना होगा ताकि समय पर यात्री को टिकट पहुंचाई जा सके.
बता दें कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले यात्री से टिकट की कुल राशि 5000 रुपये से कम है तो यात्री से 90 रुपये और सर्विस चार्ज वसूल किए जाएंगे. इसके अलावा 5000 रुपये से अधिक होने पर 120 रुपये और सर्विस चार्ज वसूल किए जाएंगे.