Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SC के समारोह में बोले PM मोदी- समस्या टेक्नोलॉजी की नहीं, तकनीकी बदलाव के साथ खुद को जोड़ने की है

SC के समारोह में बोले PM मोदी- समस्या टेक्नोलॉजी की नहीं, तकनीकी बदलाव के साथ खुद को जोड़ने की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट एक कार्यक्रम में कहा कि देश बदल रहा है. आज हॉलिडे है और हम काम कर रहे है. इसके अलावा पीएम ने देश वाशियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement
  • May 10, 2017 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट एक कार्यक्रम में कहा कि देश बदल रहा है. आज हॉलिडे है और हम काम कर रहे है. इसके अलावा पीएम ने देश वाशियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दीं.
 
पीएम मोदी ने आज सुप्रीम कोर्ट में इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन याचिका और दस्तावेज दाखिल करने की नई व्यवस्था का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में  चीफ जस्टिस जेएस खेहर सहित कई जज मौजूद थे.
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आधुनिकता की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मुझे खबर आ रही है कि कई हाई कोर्ट और निचली अदालत के जज छुटियों में काम करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने वकीलों से अपील करते हुए कहा कि गरीबो की मदद के लिए आगे आये और बिना पैसे के उनके लिए केस लड़े. 
 
उन्होंने आगे कहा कि समस्या टेक्नोलॉजी की नहीं, तकनीकी बदलाव के साथ खुद को जोड़ना होगा. न्यायपालिका को और मजबूत करने में टेक्नोलॉजी का अहम योगदान होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग जब तक अख़बार हाथ में लेकर नहीं पढ़ते मजा नहीं आता. एक ए4 साइज का कागज तैयार होने में 10 लीटर पानी का प्रयोग होता है. लेकिन तकनीक से इसका प्रयोग रोका जाएगा तो पेपर लेस होने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. इसके साथ ही पर्यावरण को भी नष्ट होने से बचाया जा सकता है.
 
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 30 सालों में टेक्नोलॉजी ने तेजी से तरक्की की है. आटफिशल इंटेलिजेंस का दौर आने वाला है. टेक्नोलॉजी के साथ चलना होगा और अगर नहीं चले तो हम पिछड़ जायेगे. उन्होंने आगे कहा कि स्पेस टेक्नोलॉजी में हमने सफ़लता प्राप्त की है. हम सस्ते में मार्श पर गए जितना होलीवुड फिल्म का बजट होता है उससे कम में काम किया.
 
इसके अलावा पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी की बफी मीटिंग हुई थी और PC में कहा था 9 गैस सिलेंडर की जगह 12 देंगे. उन्होंने कहा कि  जिस देश में 9 और 12 सिलेंडर की डिबेट सरकार बनाने में हुई थी और सरकार बनने के बाद मैंने लालकिला मैदान से कहा था कि गैस की सब्सिडी छोड़ दे. जिसके बाद अभी तक 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ चुके हैं.

Tags

Advertisement