श्रीनगर : कश्मीर में सेना के एक लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ है. लेफ्टिनेंट की पहचान कुलगाम के उमर फैयाज के रूप में की हुई है. फैयाज सेना में डॉक्टर थे. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार फैयाज शव दक्षिण कश्मीर के शोपिया में बरामद हुआ. आशंका है कि आतंकियों ने गोली मार कर हत्या की है.
हालांकि, लेफ्टिनेंट फैयाज को इतनी बेरहमी से क्यों मारा गया इसका पता नहीं चल पाया है. शहीद डाक्टर का पूरा नाम उमर फैयाज पर्रे है और वह जिला कुलगाम के सुदसुना गांव का रहने वाला है. वह जम्मू संभाग में अखनूर स्थित सेना की राजपूताना राइफल्स में नियुक्त था और कुछ दिन पूर्व ही अवकाश पर अपने घर आया था. देर रात को किसी रिश्तेदार की शादी समारोह में शरीक होने गए फैयाज का अपहरण हुआ था.
बता दें कि 4 मई को जम्मू कश्मीर में बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के करीब 20 गांवों की घेराबंदी की.
यह सर्च ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती हुई आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रकखर शुरू किया गया. शोपियां में मंगलवार की रात को कुछ आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करके उनसे 5 राइफल्स छीन लिए थे. आतंकियों ने जिला अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूट लिए थे.