Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाक को झटका , कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने लगाई रोक

पाक को झटका , कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने लगाई रोक

कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी सैन्य कोर्ट की ओर से कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने आज रोक लगा दी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदलत ने भारत के पूर्व नौ सैनिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी.

Advertisement
  • May 9, 2017 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी सैन्य कोर्ट की ओर से कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने आज रोक लगा दी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदलत ने भारत के पूर्व नौ सैनिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी.
 
आपको बता दें कि कुलभूषण जाधव साल 1991 में नौसेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन किए गए थे और 2013 में रिटायर हो गए. भारत सरकार के मुताबिक जाधव का कार्गो बिजनेस है और वो ईरान के चाबहार बंदरगाह से पाकिस्तान के कराची तक कार्गो लेकर आते थे.
 
भारत का आरोप है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी जल सीमा में पकड़ा और जासूस बताकर कब्जे में ले लिया. यही नहीं, पिछले एक साल से कुलभूषण को कहां रखा, ये भी किसी को नहीं बताया. भारत के तरफ से इस मामले में काफी प्रयास किये गये थे, जिसके नतीजे के रूप में इस फैसले को देखा जा रहा है. 
 
उनके खिलाफ मिलिट्री कोर्ट में कब सुनवाई हुई, इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी. ऐसे में उन्हें वकील मुहैया कराने का उसका दावा बेतुका है. जबकि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी कह चुके हैं कि कुलभूषण के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हैं.

Tags

Advertisement