Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीवी बोली whatsapp दिखाओ वर्ना दरिया में कूद जाऊंगी फिर जो हुआ…

बीवी बोली whatsapp दिखाओ वर्ना दरिया में कूद जाऊंगी फिर जो हुआ…

पति के सामने अजीबोगरीब शर्त रखने वाली पत्नी ने सिर्फ धमकी ही नहीं दी दरिया के सामने जाकर खड़ी भी हो गई. उसके बाद क्या हुआ वो देखिए. ये आपके हमारे सामने बीवी खड़ी है और ठीक उसके सामने उसका पति पूरे मुहल्ले के लोग खड़े हैं.

Advertisement
  • May 9, 2017 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: पति के सामने अजीबोगरीब शर्त रखने वाली पत्नी ने सिर्फ धमकी ही नहीं दी दरिया के सामने जाकर खड़ी भी हो गई. उसके बाद क्या हुआ वो देखिए. ये आपके हमारे  सामने बीवी खड़ी है और ठीक उसके सामने उसका पति पूरे मुहल्ले के लोग खड़े हैं.

सबकी सांसे अटकी हुईं हैं. नीचे दरिया बह रही है और बीवी क्या कह रही है वो सुनिए. लेकिन बीवी मानने के लिए तैयार नहीं है. वो बार-बार धमकी दे रही है कि दरिया में कूदकर अपनी जान दे दूंगी. मुहल्ले के लोगों ने देखते देखते राहत और बचाव की टीम को बुला लिया है.

ये देखिए यहां राहत बचाव की टीम के लोग किसी भी हादसे से निपटने के लिए तैयार हैं. ये देखिए यहां दूर से एक नाव पर राहत और बचाव की टीम का एक सदस्य पूरी तरह तैयार है. ये सब हो रहा था तभी चुपके से राहत और बचाव की टीम का एक सदस्य गुस्से में आई इस महिला को पकड़ने के लिए आगे बढ़ता है. फिर क्या हुआ ?

किसी भी वक्त हादसा हो सकता है. अगर थोड़ा भी पैर फिसल जाए तो सीधे नीचे पानी में गिर जाएगी. बार-बार रोए जा रही है. एक ही बात कहे जा रही है ….whatsapp दिखाओ, वर्ना दरिया में कूद जाऊंगी. सवाल उठता है कि पति के व्हाट्सएप में क्या है ? आखिर बीवी बार-बार whatsapp क्यों देखना चाहती है ?

 

Tags

Advertisement