AAP ने जारी किया सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप

दिल्ली में उठे राजनीतिक घमासान के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. साथ ही पार्टी ने व्हिप जारी कर पार्टी के सभी विधायकों को सदन में रहने को कहा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा था कि आज सदन में सौरभ भारद्वाज एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे.

Advertisement
AAP ने जारी किया सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप

Admin

  • May 9, 2017 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में उठे राजनीतिक घमासान के बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. साथ ही पार्टी ने व्हिप जारी कर पार्टी के सभी विधायकों को सदन में रहने को कहा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा था कि आज सदन में सौरभ भारद्वाज एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. 
  
केंद्र और दिल्‍ली सरकार में बढ़ रहे टकराव और कपिल मिश्रा मामले को लेकर विशेष सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. इससे पहले आज आम आदमी पार्टी से निष्कासित किए गए कपिल मिश्रा सीबीआई ऑफिस जाने के लिए घर से निकले तो उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो सारे सबूत सीबीआई को सौंप देंगे. उसके बाद सीबीआईई देखेगी कि उसे क्या करना है. 
 
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार मुझे रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन मैं आज सीबीआई ऑफिर जाउंगा. कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पास वकील करने तक के पैसे नहीं है, इसी कारण मैं सीबीआई के पास जाकर केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा हूं.
 
क्या है मामला
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद पर 2 करोड़ कैश लेने का गंभीर आरोप लगाने के बाद अब पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए.

Tags

Advertisement