Advertisement

हिंदुस्तान में बन रहा है दुनिया का ‘आठवां अजूबा’ !

आज की स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर दिखाएंगे. ये तस्वीर जितनी खूबसूरत है उतनी ही गौरव से भरी. लेकिन इसे देखकर, इसकी कहानी सुनकर दुश्मन देश के सीने पर सांप लोट रहा है.

Advertisement
  • May 8, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज की स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर दिखाएंगे. ये तस्वीर जितनी खूबसूरत है उतनी ही गौरव से भरी. लेकिन इसे देखकर, इसकी कहानी सुनकर दुश्मन देश के सीने पर सांप लोट रहा है.
 
दरअसल, हिमालय की वादी में हिंदुस्तान एक इतिहास रचने जा रहा है. एक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. जिसे देख महाशक्तिशाली देश भी परेशान हो रहे हैं .जब आप इस तस्वीर देखेंगे तो कह उठेंगे कि वाकई हिंदुस्तान में दुनिया का आठवां अजूबा खड़ा हो रहा है.ये है बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर. फ्रांस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा.
 
दिल्ली के कुतुबमीनार से करीब 5 गुना बुलंद हिंदुस्तान इस अजूबे को देख चीन चकरा गया है. अमेरिका हैरान है. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल. दिल्ली से 700 किलोमीटर दूर, श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर और जम्मू से 90 किलोमीटर की दूरी है. हिंदुस्तान की सबसे गहरी चिनाब नदी के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बन रहा है. 
 
फ्रांस के एफिल टावर की ऊंचाई की दीवानी पूरी दुनिया है. कहते हैं यहां से पूरा पेरिस दिखाई देता है. हिंदुस्तान में बनने वाला आठवां अजूबा एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा होगा. और इस पुल के ऊपर. जहां हिंदुस्तान नया रिकॉर्ड रच रहा है.
 

Tags

Advertisement