Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी की पीएसी ने कपिल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए कपिल ने कहा कि कहा कि कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे वो सीबीआई से मिलकर उन्हें सारे सबूत सौंपेगे.

Advertisement
  • May 8, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी की पीएसी ने कपिल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए कपिल ने कहा कि कहा कि कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे वो सीबीआई से मिलकर उन्हें सारे सबूत सौंपेगे. कपिल मिश्रा ने ये भी दावा किया कि आज रात पीएसी की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला किया जाएगा. 
 
कपिल ने चुनौती देते हुए कहा था कि आप पीएसी के किसी भी सदस्य में अगर हिम्मत हो तो वो उन्हें पार्टी से निकालकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि ना वो आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले हैं और ना ही वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के करीबी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 
 
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रूपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जिसके बाद से दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया था. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर चुकी है

Tags

Advertisement