Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार पर दिग्विजय सिंह का तंज, कहा- सिर्फ शौचालय बनाने के लिए दिए हैं वोट

मोदी सरकार पर दिग्विजय सिंह का तंज, कहा- सिर्फ शौचालय बनाने के लिए दिए हैं वोट

अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि न तो इस सरकार से कश्मीर में हिंसा रुक रही है

Advertisement
  • May 8, 2017 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि न तो इस सरकार से कश्मीर में हिंसा रुक रही है और न ही नकस्ली हिंसा. इस सरकार को जनता ने केवल शौचालय बनाने के लिए वोट दिया है.
 
 
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न कश्मीर में हिंसा रुक रही न नक्सली हमले बंद हो रहे हैं…क्या ये सरकार हमने सिर्फ़ शौचालय बनाने के लिए चुनी है ?

 
फैय्याज के जनाजे में शामिल हुए आतंकी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी फैय्याज के जनाजे में आतंकियों ने गन फायरिंग कर उसे सलामी दी. रिपोर्ट के मुताबिक 12 आतंकवादी मारे गए आतंकी फैय्याज के जनाजे में शामिल हुए थे. बता दें कि फैय्याज के जनाजे में कश्मीर के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे और उसे दफनाए जाने के दौरान जनाजे में आए आतंकियों में से तीन ने एके-47 से फायरिंग शुरू की.
 
 
आतंकवादी फैय्याज अश्वर, जुनैद मट्टू, शकूर समेत कई आतंकियों ने कुलगाम में पुलिस की टीम पर हमला किया था. जिसमें फैय्याज मारा गया था. बाकी आतंकी वहां से भाग निकले थे. कश्मीर के कुलगाम में आतंकी के जनाजे में भारत विरोधी नारे भी लगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जनाजे में शामिल हुए आतंकियों की पहचान हो गई है.
 
 
दिग्विजय सिंह ने देश में चल रहे कश्मीर विवाद के बीच कहा है कि कश्मीरी लोगों को एक तरफ आतंकवादी मारते हैं, दूसरी तरफ भारतीय सेना के जवान. उनके इस बयान के बाद से उनकी चारों ओर से आलोचनाएं शुरू हो गई है. विपक्ष की ओर से उनके इस बयान पर सवाल उठने लगे हैं कि वो भारतीय सेना पर इस तरह के इल्जाम लगाकर चाहते क्या हैं?

Tags

Advertisement