सुरक्षाबलों के विरोध में कश्मीरी छात्राओं ने फिर की पत्थरबाजी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में स्कूली छात्रों ने सुरक्षाबलों पर फिर पथराव किया और तोड़फोड़ की. हालात संभालने के लिए हुए लाठीचार्ज में 6 छात्र घायल हो गए हैं. त्राल इलाके में छात्र सुरक्षा बलों के खिलाफ कक्षाओं का बहिष्कार कर मार्च निकाल रहे थे, जिसे सुरक्षा बलों ने रोक दिया.

Advertisement
सुरक्षाबलों के विरोध में कश्मीरी छात्राओं ने फिर की पत्थरबाजी

Admin

  • May 8, 2017 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में स्कूली छात्रों ने सुरक्षाबलों पर फिर पथराव किया और तोड़फोड़ की. हालात संभालने के लिए हुए लाठीचार्ज में 6 छात्र घायल हो गए हैं. त्राल इलाके में छात्र सुरक्षा बलों के खिलाफ कक्षाओं का बहिष्कार कर मार्च निकाल रहे थे, जिसे सुरक्षा बलों ने रोक दिया. इसी से भड़के छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया.
 
 
प्रदर्शनकारी छात्र और छात्राएं 15 अप्रैल को पुलवामा के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग कर रहे थे. IGP कश्मीर ने बताया कि कुछ छात्रों को बाहरी तत्वों द्वारा पैसे देकर पत्थर फेंकने के लिए भड़काया गया, छात्रों के माता-पिता से अपील है कि उन्हें समझाएं. 
 
 
IGP कश्मीर ने आगे कहा, ‘जांच से पता चला है कि दक्षिण कश्मीर में बैंक लूट के हालिया मामलों में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों का हाथ था, नोटबंदी के बाद आतंकियों में पैसों की किल्लत की वजह से ये बैंक लूट रहे हैं’ उन्होंने कहा कि हम छात्राओं के घरवालों से संपर्क कर रहे हैं कि वह उन्हें समझाएं.
 
 
पुलिस ने जब छात्रों के अभिभावकों से संपर्क किया था, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ा. आतंकी संगठन पहले ही ग्राउंड वर्कर्स छात्रों की मदद से अभिभावकों को भी भड़काने में कामयाब रहे. कई स्थानों पर तो उपद्रवियों और पत्थरबाजों की हिंसा के कारण आतंकी भागने में भी सफल रहे.
 
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सेना पर हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘हर युवा पत्थर नहीं फेंकता है. केवल कुछ लोग ही ऐसा करते हैं. अगर हर कोई ऐसा करता तो वो सारे बच्चे जो इस बार परीक्षा में पास हुए हैं, कभी नहीं होते.’

Tags

Advertisement